![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/urmila4.jpg)
‘रंगीला’, ‘भूत’, ‘सत्या’, ‘जुदाई’, ‘पिंजर’, ‘कुंवारा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुकी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर काफी समय बाद एक बर्थडे पार्टी में नज़र आई हैं. बीते रविवार आयोजित एक बर्थडे पार्टी में उर्मिला कुछ इस अंदाज में पहुंची.
उर्मिला इस ड्रेस में हमेशा की तरह बहुत ही चुलबुली लग रही थीं
बता दें कि उर्मिला ने पिछले साल मार्च में शादी रचा ली थी उसे बाद उर्मिला अपनी फैमिली में ही व्यस्त रहती हैं और पब्लिकली कम ही नज़र आती हैं.
कुछ समय पहले ही अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए उर्मिला ने इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है
कभी-कभी उर्मिला अपनी तस्वीरें इस्टा पर पोस्ट करती हैं.
43 साल की उर्मिला मातोंडकर की ये तस्वीरें देख उनकी उम्र का अंदाजा आप नहीं लगा पाएंगे.
ये अभिनेत्री पहले की तरह ही खूबसूरत हैं और चुलबुली भी.