स्पोर्ट्स

बर्थ-डे स्पेशल: जहीर खान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य !

नई दिल्ली : टीम इंडिया के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में अपना शुमार किया जहीर खान ने वह रविवार को अपने 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। 15 साल टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को देश का स्विंग किंग भी कहा जाता है। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान जहीर खान ने टेस्ट में 311 जबकि वन-डे में 282 विकेट लिए है। आपको जहीर खान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताते हैं|जहीर खान का जन्म महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में हुआ। उनका सपना इंजीनियर बनने का था, लेकिन फिर जब एक बार उनके हाथ में गेंद आई तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और महान क्रिकेटर बने। जहीर ने 17 की उम्र में नेशनल क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलना शुरू किया।जहीर ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व 92 टेस्ट, 200 वन-डे और 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान जहीर ने बल्ले से टेस्ट में 1231 और वन-डे में 792 रन बनाए। विकेट के मामले में जहीर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने टेस्ट में 311 और वन-डे में 282 विकेट चटकाए। जहीर खान ने 2000 आईसीसी नॉकआउट कप में डेब्यू करते हुए इनस्विंग का कमाल दिखाया।जहीर का करियर चोटों से भी काफी प्रभावित रहा। वह हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते रहे। 2008 से 2012 के बीच कई बार जहीर खान टीम से अंदर-बाहर हुए। 2013 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टेस्ट करियर के 300 विकेट पूरे किए। कपिल देव 434 विकेट के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले जहीर खान भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने।

Related Articles

Back to top button