देहरादून: उत्तराखंड में बीते गुरुवार को आए बर्फीले तूफान की चपेट में आने वाले पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में शुक्रवार को राहत कार्य शुरू हो गया। राज्य सरकार के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि शीघ्र राहत सुनिश्चित करने के लिए जिले के अधिकारी, सटेलाइट फोन और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ बचाव दलों के साथ तूफानग्रस्त इलाकों में पहुंच चुके हैं। पिथौरागढ़ शहर और क्षेत्र में तूफान से बहुत से घर क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली के तार गिर गए।चमोली जिले के ईरानी इलाके में 15 घर क्षतिग्रस्त हो गए। तूफन से पेड़ गिरने के कारण पिथौरागढ़ और चमोली में बिजली आपूर्ति ठप रही।