बलात्कारी बाबा के यूपी में 18 डेरे, 10 कंपनी जानें- किस शहर में और कितने….
जानें दिन- मंगलवार 29 अगस्त 2017, का राशिफल
सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में अधिक संवेदनशीलता को देखते हुए दो-दो कंपनी पीएसी, गाजियाबाद और बुलंदशहर में एक कंपनी और एक प्लाटून पीएसी उपलब्ध कराई गई है। बागपत, नोएडा और शामली में एक एक कंपनी पीएसी दी गई है। मेरठ जोन को सतर्क रहने और हरियाणा की सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
कोर्ट ने दोनों शिकायतकर्ता साध्वियों को 15 -15 लाख रूपए के मुआवज़े का आदेश भी दिया। राम रहीम को पंचकूला सीबीआई के जज जगदीप सिंह ने सजा सुनाई। उधर, राम रहीम के वकील ने सामने आकर बयान दिया कि वह इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे।
म्यांमार: 48 घंटों से जारी हिंसा, जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग रहे रोहिंग्या मुसलमान
सूत्रों के मुताबिक, राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल में एकान्त कारावास में रखा जाएगा। वहीं वह जेल के कपड़ों में ही सजा काटेगा। जज ने हेलीकॉप्टर में बाबा की बेटी हनीप्रीत को साथ लाने पर फटकार लगाई साथ ही दो सूटकेस लाने पर भी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद कोर्ट ने जेल से बाबा के दोनों सूटकेस मंगवाकर बाबा के वकील को दे दिए।
– सिरसा के आईजी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि आज हिंसा की कोई घटना नहीं हुई। पुलिस और अर्द्धसैनिक बल फ्लैग मार्च कर रहे हैं। फोर्स की मुस्तैदी के चलते माहौल शांत है। लोग डेरे से निकल कर जा रहे हैं।