बलिया में किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर किया चाकू से वार, पिता की शिकायत पर केस दर्ज
बलिया: यूपी के बलिया में पड़ोस में रहने वाले युवक ने किशोरी के साथ दुषकर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. पीड़िता के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल, घटनाक्रम के मुताबिक, 15 वर्षीय किशोरी के साथ युवक जोर जबरदस्ती कर रहा था, इस दौरान किशोरी ने इसका विरोध किया तो युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस अधिकारी संजय यादव ने जानकारी देते हुये कहा कि, युवक सोमवार को दोपहर के वक्त किशोरी के घर गया था और दुष्कर्म की कोशिश की थी.
लड़की के विरोध करने पर आरोपी ने उसके हाथ बांध दिये और उसके चेहरे पर कई वार किये. हमले के दौरान पीड़िता के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, लड़की के पिता द्वारा शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.