उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

उप्र: तृतीय चरण में 60.18 प्रतिशत मतदान, 627 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 18वीं विधानसभा के चुनाव में तृतीय चरण (Third phase in 18th assembly elections) के 16 जिलों की 59 सीटों पर रविवार को मतदान सम्पन्न हुआ। शाम छह बजे तक औसतन 60.18 प्रतिशत मतदान (Average turnout of 60.18 percent) हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तीसरे चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक के मिले आंकड़े के अनुसार सबसे अधिक 67.38 प्रतिशत मतदान ललितपुर में और सबसे कम 50.76 प्रतिशत वोट कानपुर नगर में हुआ। इसके अलावा हाथरस में 59, फिरोजाबाद 57.41, कासगंज 59.11, एटा 63.58, मैनपुरी में 60.80, फर्रुखाबाद में 54.55, कन्नौज 60.28, इटावा 58.35, औरैया 57.55, कानपुर देहात 58.48, जालौन 53.84, झांसी 57.71, हमीरपुर 57.90 और महोबा में 62.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जो लोग मतदान की अवधि समाप्ति यानि छह बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंच गये हैं, समय समाप्त होने के बाद भी उन्हें वोट डालने का अवसर मिलेगा। ऐसे में वोट का प्रतिशत बढ़ भी सकता है।

18वीं विधानसभा के चुनाव में तृतीय चरण के 16 जिलों की 59 सीटों पर आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। प्रारम्भ में ठंड के चलते मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कम दिखी। सुबह नौ बजे तक औसतन 8.15 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जैसे ही धूप चटक हुई मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों पर बढ़ने लगी नतीजतन 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 21.18 फिर अपराह्न एक बजे तक 35.88, अपराह्न तीन बजे तक 48.81 और पांच बजे तक 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ। 16 जिलों की 59 सीटों पर 60.18 प्रतिशत वोट पड़े। पिछले विधानसभा चुनाव में इसी क्षेत्र में 62.21 प्रतिशत मतदान हुआ था। झड़प और मारपीट की छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्वक हुआ। मतदान खत्म होने के साथ ही इस चरण के 627 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड़कर प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने बताया कि प्रारम्भ में कुछ मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के खराब होने की शिकायत मिली, जिनका तत्काल समाधान किया गया।

अखिलेश यादव और कई मंत्रियों समेत 627 उम्मीदवार मैदान में
तीसरे चरण में सपा मुखिया अखिलेश यादव और कई मंत्रियों समेत कुल 627 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इस चरण में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव, योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार और आईपीएस की नौकरी छोड़ सियासत में किस्मत आजमाने उतरे असीम अरुण समेत कई दिग्गज चुनाव मैदान में हैं।

2235 सेक्टर और 273 जोनल मजिस्ट्रेट रहे तैनात

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के अनुसार मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिये इस चरण में चुनाव आयोग द्वारा 52 सामान्य प्रेक्षक, 16 पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 2235 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3069 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे। मतदान पर पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी।

तृतीय चरण में कुल 25794 मतदेय स्थल
तीसरे चरण में मतदान के लिये 15,557 मतदान केंद्र और 25,794 मतदेय स्थल बनाये गये थे। इनमें 641 आदर्श मतदान केंद्र रहे। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये कुल 1,23,411 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।

कोविड प्रोटोकाल के तहत हुआ मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान के समय मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई थी। कोविड-19 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक ही रखा गया था।

इन 16 जिलों में हुआ तीसरे चरण का मतदान
तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, एवं महोबा।

ये हैं तीसरे चरण की सीटें
हाथरस (अ.जा.), सादाबाद, सिकन्दरा राऊ, टूण्डला (अ.जा.), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमॉपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (अ.जा.), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (अ.जा.), करहल, कायमगंज (अ.जा.), अमृतपुर, फर्रूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (अ.जा.), जसवन्तनगर, इटावा, भरथना (अ.जा.), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (अ.जा.), रसूलाबाद (अ.जा.), अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (अ.जा.), बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैण्टोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर (अ.जा.), माधौगढ़, कालपी, उरई (अ.जा.), बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (अ.जा.), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (अ.जा.), हमीरपुर, राठ (अ.जा.), महोबा एवं चरखारी विधान सभा सीटें तीसरे चरण में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button