उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

बलिया में टैंकर पलटने से विस्फोट, सात की मौत, 18 घायल

balia tankerबलिया। कासिमाबाद रोड पर पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। अचानक तेज विस्फोट के बाद टैंकर में आग लग गई। वहीं पेट्रोल लूटने का प्रयास कर रहे ग्रामीण भी आग की चपेट में आ गए। इससे 7 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं जिला अस्पताल पहुंचे डीएम और एसपी ने घायलों का हालचाल लिया। यह हादसा शनिवार देर रात एक बजे बलिया स्थित रसड़ा-कासिमाबाद रोड में हुआ। टैंकर पलटते ही तेजी से तेल का रिसाव शुरू हो गया। पेट्रोल लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कुछ देर में ही पुलिस भी क्रेन के साथ पहुंच गई। तब तक काफी तेल बह कर आसपास के गड्ढो में भर चुका था। क्रेन से टैंकर को सीधा करने के बाद वहां से हटाया ही गया था कि अंधेरे के कारण एक ग्रामीण ने पेट्रोमेक्स जलाने के लिए माचिस जलाने की कोशिश की। जमीन पर चिंगारी गिरते ही टैंकर में तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ। घटनास्थल के आस.पास जहां तक पेट्रोल बिखरा था जिसमें भीषण आग लग गई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 से ज्यादा झुलस गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आस.पास के घरों की दीवारें गिर गई। यहीं नहीं घर के अंदर रखा सामान भी जल कर खाक हो गया। इस अफरा.तफरी के बीच में घायलों को अस्पताल ले जाया गाया। जहां तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं अब भी 18 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल के बर्न वॉर्ड में जिंदगी और मौत से जूझ रहे सभी पीड़ित रसर कोतवाली क्षेत्र के सोनडीह गांव के हैं। गंभीर रूप से घायल तीन ग्रामीणों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मृतकों में गोलू उम्र 16 वर्ष, सुग्रीव राजभर उम्र 27 वर्ष, पिन्टू उम्र 26 वर्ष, राम प्रवेश उम्र 40 वर्ष, बिजेन्द्र राजभर उम्र 25 वर्ष, राजेन्द्र निवासीगण सुलईडीह थाना रसडा जनपद बलिया व रवि सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी रझेडा थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर शामिल है।

Related Articles

Back to top button