बलिया में परीक्षा में कम अंक आने पर हाईस्कूल के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में कम अंक आने से दुखी छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रेवती नगर पंचायत के वार्ड नं 10 निवासी 17 वर्षीय अंश शेमुषी विद्यापीठ में दसवीं का छात्र था। कल सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम आया तो उसमें अंश के अंक काफी कम थे। अंक कम मिलने से वह दुखी था। अशं की मां कुसुम पाण्डेय ने बताया कि रात में अंश अपने पिता के साथ आया और कमरे में चला गया।
खाने के लिए जब उसे बुलाया तो कोई आवाज नहीं आई। उसका कमरा अंदर से बंद था। काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ कर देखा तो अंश पंखे के हुक में फंदे से लटका हुआ था। परिजन उसे उतार कर सीएचसी ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अशं परिवार मे अकेला बेटा था।