बल्लभगढ़: दलित परिवार से मिले खट्टर, कहा- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को बल्लभगढ़ के सुनपेड गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ितों को हिम्मत से काम लेने को कहा. साथ ही मामले की सीबीआई जांच कराने की भी बात कही है.
सीएम खट्टर ने कहा , ‘मैंने पुलिस को मामले की जांच के लिए, उसके बाद एसआईटी का गठन किया और जल्द ही सीबीआई इस केस की जांच करेगी.’ उन्होंने कहा कि मामले में आरोप-प्रत्यारोप बढ़ते जा रहे हैं. इसकी जांच की जरूरत है.
दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी
पीड़ितों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मामले की जांच जल्दी होगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. अगर होती हैं तो दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी.
घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के बयान पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी और के बयान पर जवाब देने का उनको अधिकार नहीं है.
आरोपियों के परिजन भी CM से मिले
वहीं, दूसरी ओर आरोपियों के परिवार वालों ने भी सर्किट हाउस जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि सीएम ने घटना की सीबाआई जांच कराने की बात कही है. और यह भी कहा है कि जांच के बाद जो कुछ सामने आएगा, उस पर कार्रवाई होगी.