पटना। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां धर्मांतरण के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार नहीं हैं। प्रसाद ने सवाल किया कि लोकसभा चल रही है पर राज्यसभा क्यों नहीं चल रही। ऐसा इस वजह से हो रहा है क्योंकि हम धर्मांतरण पर बहस के लिए तैयार हैं। जबकि कांग्रेस, जदयू, सपा समेत विपक्षी दल जानते हैं कि बहस होने पर उनकी पोल खुल जाएगी। प्रसाद ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में 100 दंगे हुए या जब मुजफ्फरनगर में दंगे हुए और लोग मारे गए तो उन्होंने आवाज नहीं उठाई । इसी तरह, वे धर्मांतरण पर बहस नहीं चाहते। हैदराबाद में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी कहा कि धर्मांतरण रोकने के कानून पर विपक्षी दलों ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया है। विपक्ष महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा और उन्हें पारित करने के लिए राज्यसभा की कार्यवाही चलने दे। उन्होंने हिन्दू महासभा के एक नेता द्वारा नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित करने की मंजूरी मांगने पर कहा, सरकार द्वारा इसकी मंजूरी देने का सवाल ही नहीं उठता। यह राष्ट्रहित और जनभावनाओं के विपरीत है।