एशिया कप में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया के सामने एशियाई शेर बांग्लादेश की चुनौती है। बड़े मैचों के परिणाम बदलने में माहिर बांग्लादेश को रोहित ब्रिगेड बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
बता दें कि मौजूदा एशिया कप में श्रीलंका जैसी दिग्गज टीम को बाहर करने का श्रेय भी बांग्लादेश को ही जाता है। आइए जानते हैं टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच होने वाले महामुकाबले में किन खिलाड़ियों के बीच बड़ा घमासान देखने को मिल सकता है।
टीम इंडिया के ओपनिंग जोड़ी को ध्वस्त करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाले मुस्ताफिजुर टीम इंडिया के खिलाफ छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो सकते हैं। खासतौर पर उनकी निगाहें शिखर धवन के विकेट पर होंगी। आईपीएल में दोनों ही खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल चुके हैं। ऐसे में दोनों ही एक दूसरे कमियों और खूबियों को अच्छी तरह जानते हैं।
रोहित ब्रिगेड और बांग्लादेश के बीच दूसरी बड़ी टक्कर कप्तान रोहित शर्मा और मेहंदी हसन के बीच देखने को मिल सकती है। कप्तान रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में 52 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी शानदार फॉर्म का संदेश दिया था। वहीं मेहंदी हसन ने भी श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में सिर्फ 3 के इकॉनमी रेट से 2 अहम विकेट चटकाए थे।
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों जबर्दस्त फॉर्म में हैं। पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ शतक जड़ने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी 46 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। ऐसे में टीम इंडिया के इस तूफान को रोकने का पूरा दारोमदार बांग्लादेश के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर मशरफे मुर्तजा के कंधों पर होगी।
बांग्लादेश के तूफानी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। शाकिब न सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह पर यह जिम्मेदारी होगी की वह जल्द से जल्द शाकिब को पवेलियन का रास्ता दिखाएं।
युजवेंद्र चहल अब तक एशिया कप में कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं, लेकिन इस बार उन्हें किसी भी कीमत पर बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को अपने पैंतरों में फंसाना होगा। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मुश्फिकुर रहमान ने तेज शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।