अजब-गजबमनोरंजन

‘बागी’ के सीक्वल की शूटिंग होगी शुरू

cham-cham-13_2016713_19328_13_07_2016‘बागी-ए रिबेल फॉर लव’ के बाद टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। खबर है कि फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म का सीक्वल भी बना रहे हैं। इसमें भी ये हिट जोड़ी ही लीड रोल निभाती नजर आएंगी।

साजिद ने ‘बागी 2’ के निर्देशन की जिम्मेदारी भी साबिर खान को ही सौंपी है। इससे पहले साबिर खान फिल्म ‘बागी’ और ‘हीरोपंती’ में टाइगर को डायरेक्ट कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक ‘बागी 2’ की शूटिंग अगले साल जनवरी में शंघाई में शुरू होगी।

फिलहाल साबिर खान जल्द ही टाइगर के साथ मिलकर रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ शुरू करने जा रहे हैं। यह सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है।

साल 2016 में टाइगर की अगली रिलीज होने वाली फिल्म में ‘ए फ्लाइंग जट’ भी शुमार है जो कि एक सुपरहीरो फिल्म है। इसमें टाइगर एक सुपर हीरो के किरदार में दिखाई देंगे।

Related Articles

Back to top button