व्यापार

बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्‍स 163 अंक चढा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: 2015_11$largeimg203_Nov_2015_100242780मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज बढ़त के साथ खुला और कई दिनों की गिरावट के बाद संभलकर आज 163 अंक चढ़ गया. इस बढ़त के साथ सेंसेक्‍स 26,723 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिल रही है. निफ्टी 45 अंकों की तेजी के साथ 8,094 अंक पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी का रुख है. पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स में लगातार पांच दिनों तक गिरावट रहा. उसके बाद इस माह के पहले दिन कल सोमवार को भी सेंसेक्‍स गिराव्‍ट के साथ खुला और इसमें मुनाफावसूली हावी रही. कंपनियों के कमजोर वित्तीय परिणाम तथा नरम वैश्विक रुख से बंबई शेयर बाजार सेंसेक्स में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गयी.

जून के बाद यह पहला मौका है जब इतने दिन तक लगातार बाजार में गिरावट आयी है. शेयर ब्रोकरों के अनुसार एक निजी सर्वे में कहा गया है कि देश के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि 22 महीने में सबसे कम रहकर अक्तूबर में 50.7 पर रही है. सितंबर में यह 51.2 अंक पर थी. इससे धारणा प्रभावित हुई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सूचकांक 97.68 अंक गिरकर बंद हुआ. पिछले छह कारोबारी सत्र में 911.66 अंक टूट चुका है. विदेशी कोष का बहिर्प्रवाह जारी रहने तथा कुछ प्रमुख कंपनियों के वित्तीय परिणाम उम्मीद से कम रहने से बाजार में पिछले सोमवार से गिरावट जारी है.

इसके अलावा चीन में अक्तूबर के विनिर्माण के आंकडे से भी झटका लगा है. इससे दुनिया की दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बढी है. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 26,378.26 से 26,824.30 के दायरे में रहा. अंत में यह 97.68 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,559.15 अंक पर बंद हुआ. एक अक्तूबर के बाद यह न्यूनतम स्तर है. जून में लगातार छह कारोबारी सत्रों में बंबई शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक समय 8,000 अंक से नीचे 7,995.60 अंक पर पहुंच गया था लेकिन बाद में थोडा सुधरा और अंत में 15 अंक की गिरावट के साथ 8,050.80 अंक पर बंद हुआ.

 

Related Articles

Back to top button