दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
त्योहार पर सौंफ-सुपारी और पान मसाला तो चाहिए ही। इन्हें आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। जानिए बनाने की सरल विधि… मुखवास मीठी सौंफ- सामग्री– सौंफ-एक कप, चीनी-सवा कप, कत्था-आधा छोटा चम्मच, चूना-आधा छोटा चम्मच।यूं बनाएं–सबसे पहले धीमी आंच सौंफ को फूल जाने तक सेकें। अब पैन में आधी चीनी, आधा कप पानी व भीगा हुआ कत्था डालकर पकने दें। जब इस चाशनी में तीन तार बनने लगें तो इसमें आधी मात्रा सिकी हुई सौंफ की मिलाएं और तेजी से हाथ चलाते हुए पकाएं। जब चाशनी गाढ़ी होकर सौंफ पर चढऩे लगे तो गैस बंद कर इन्हें किसी चौड़े बर्तन में फैलाकर ठंडा होने दें। इसी तरह शेष बची हुई चीनी में आधा कप पानी व चूना मिलाकर गाढ़ी चाशनी बनाकर शेष बचे सौंफ को भी मीठे कर लें।
पान मसाला–सामग्री–मीठे पान के पत्ते-2, देशी गुलाब-2, सौंफ, खसखस, खरबूजे के बीज, कट मिश्री, लच्छा सुपारी-सभी दो-दो बड़े चम्मच, केसर-दस से बारह रेशे, हरी इलायची-5, रंगीन शुगर बॉल्स-थोड़ी सी, पिपरमेंट-दो ग्राम।यूं बनाएं–सबसे पहले पान के पत्ते को पतला-पतला काट लें। गुलाब की पत्तियां तोड़ें व इन दोनों को सुखा दें। सौंफ, खसखस, खरबूजे के बीज, हरी इलायची के दानों को हल्का सेकें। अब एक कटोरे में सूखे पान के पत्ते व गुलाब की पत्ती डालें। इसमें सिकी सौंफ, खसखस, खरबूजे के बीज, हरी इलायची के दाने, मिश्री, केसर, सुपारी, रंगीन शुगर बॉल्स, पिपरमेंट डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
पान मसाला–सामग्री–मीठे पान के पत्ते-2, देशी गुलाब-2, सौंफ, खसखस, खरबूजे के बीज, कट मिश्री, लच्छा सुपारी-सभी दो-दो बड़े चम्मच, केसर-दस से बारह रेशे, हरी इलायची-5, रंगीन शुगर बॉल्स-थोड़ी सी, पिपरमेंट-दो ग्राम।यूं बनाएं–सबसे पहले पान के पत्ते को पतला-पतला काट लें। गुलाब की पत्तियां तोड़ें व इन दोनों को सुखा दें। सौंफ, खसखस, खरबूजे के बीज, हरी इलायची के दानों को हल्का सेकें। अब एक कटोरे में सूखे पान के पत्ते व गुलाब की पत्ती डालें। इसमें सिकी सौंफ, खसखस, खरबूजे के बीज, हरी इलायची के दाने, मिश्री, केसर, सुपारी, रंगीन शुगर बॉल्स, पिपरमेंट डालकर अच्छी तरह मिलाएं।