बापू की प्रतिमा तोड़ने पर फूटा प्रियंका का गुस्सा, कहा- कायर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने वालों पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में बाबासाहेब आंबेडकर जी की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा। अब जालौन में महात्मा गांधीजी की मूर्ति को तोड़ा गया है। मूर्ति तोड़ने वाले कायर, जीवन में यही तुम्हारी उपलब्धि है कि रात के अंधेरे में छिपकर तुम देश के महापुरुषों का अपमान करने की कोशिश करते हो? मूर्तियों पर हमला करके इन महापुरुषों की महानता का एक अंश भी तुम हिला-डुला नहीं सकते।
बता दें कि जालौन में शहर के स्टेशन रोड स्थित गांधी इंटर कालेज के गेट के ऊपर लगी बापू की प्रतिमा खंडित कर दी है। सुबह जब विद्यालय के चौकीदार ने देखा कि तीन ओर जालियों से घिरी प्रतिमा का सिर धड़ से अलग पड़ा है तो उसने प्रधानाचार्य को सूचना दी। प्रधानाचार्य ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को जानकारी दी।
कुछ ही देर में सूचना पाकर जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर के नेतृत्व में कांग्रेसी भी मौके पर पहुंचे गए और अराजकतत्वों पर आरोप लगाकर धरना देने लगे, तभी सपाइयों का भी कालेज पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद कांग्रेसी व सपाई पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
हंगामा बढ़ते देख मौके पर पहुंचे एएसपी डॉ अवधेश सिंह ने नेताओं को समझा बुझाकर प्रतिमा की मरम्मत कराई और तत्काल ही प्रधानाचार्य की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया। शहर के स्टेशन रोड स्थित गांधी इंटर कालेज के मुख्य द्वार के छज्जे पर लगी गांधी जी की प्रतिमा को गुरुवार रात अराजकतत्वों ने तोड़ दिया और प्रतिमा का सिर धड़ से अलग कर दिया।
शुक्रवार की सुबह चौकीदार अवधेश कुमार की नजर प्रतिमा पर पड़ी तो उसने तत्काल प्रधानाचार्य रविशंकर अग्रवाल को इसकी सूचना दी। प्रधानाचार्य अन्य शिक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी। जब शहर में खबर फैली तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर के नेतृत्व में कांग्रेसी मौके पर पहुंच गए वहीं सपा के नेता भी मौके पर पहुंचे और सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
इसके बाद सपा के प्रांतीय नेता प्रदीप दीक्षित, सुरेंद्र मौखरी व कई और नेता धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा ने मौके पर पहुंचकर नेताओं को समझा बुझाकर तत्काल प्रतिमा की मरंमत कराई। प्रतिमा ठीक होने के बाद सम्मान के साथ प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया और पुलिस अधिकारियों ने सलामी दी।
कोतवाली पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य डा. रविशंकर अग्रवाल की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी डॉ. सतीश कुमार ने कहा की महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़े जाने वाले मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रतिमा तोड़ने वालों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर का कहना है कि यदि दो अक्तूबर तक नई प्रतिमा नहीं लगाई गई तो आंदोलन किया जाएगा। धरना देने वालों में अनुज मिश्रा, आशीष चतुर्वेदी, राजीव नारायण मिश्रा, चौधरी श्यामसुंदर, रेहान सिद्दीकी सपा नेता प्रदीप दीक्षित, सुरेंद्र मौखरी, अरविंद सेंगर, करण श्रीवास आदि रहे।