BREAKING NEWSदिल्ली

बायोमेट्रिक मशीन से कर्मचारियों की हाजिरी लगाने पर एनजीटी ने रोक लगाई

नई दिल्ली : दिल्ली स्थित नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) पर भी कोरोना वायरस का असर दिखाई दे रहा है। एनजीटी की प्रिंसिपल बेंच ने दिल्ली में काम करने वाले अपने कर्मचारियों के बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने पर रोक लगा दी है। एनजीटी के रजिस्ट्रार आशु गर्ग ने एक नोटिफिकेशन के जरिए ये आदेश जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक 31 मार्च तक एनजीटी के कर्मचारी बायोमेट्रिक अटेंडेंस की बजाय मैन्युअल हाजिरी बनाएंगे। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिल्ली सरकार की एडवाइजरी पर गौर करते हुए एनजीटी ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगाने का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार ने कक्षा पांचवीं तक के छात्रों की 31 मार्च तक छुट्टी करने का आदेश दिया है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए भीड़ में न जाने की सलाह दी गई है। कुछ अस्पतालों में इसका मुफ्त चेकअप भी किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button