दिल्लीराज्य

दिल्ली में 2 दिन बंद रहेंगे दिल्ली के ये रास्ते, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से शुक्रवार को फरीदाबाद की ओर महरौली-बदरपुर रोड से सूरज कुंड तक डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज रोड पर आने-जाने से बचने को कहा है। दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि ‘दिल्ली और हरियाणा के यात्रियों से अनुरोध है कि विशेष सुरक्षा-यातायात व्यवस्था के कारण 27 और 28 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक फरीदाबाद की ओर महरौली-बदरपुर रोड से सूरज कुंड तक डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज रोड पर आने-जाने से बचें, क्योंकि वहां सुरक्षा के कुछ विशेष इंतजाम किए गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा हरियाणा के सूरजकुंड में सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के लिए दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित ‘विजन 2047′ और ‘पंच प्रण’ के कार्यान्वयन के लिए एक कार्य योजना तैयार करने के उद्देश्य से ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन किया गया है। इसकी शुरुआत बृहस्पतिवार को हुई थी और यह आज यानी शुक्रवार तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button