![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/jammu1-1.png)
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में छिपे हुए आतंकवादियों व सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने करीरी इलाके में अथोरा गांव को घेर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों को करीब पहुंचता देखकर छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद से श्रीनगर और अन्य स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ। सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक व यासीन मलिक की अगुवाई वाले संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने जम्मू एवं कश्मीर के बाहरी इलाके में दो कश्मीरी आतंकवादियों के मारे जाने के खिलाफ घाटी में व्यापक बंद का आह्वान किया। सब्जर सोफी व उसके साथी को बुधवार को नौगाम में मुठभेड़ में मार गिराया गया था। सोफी व उसके साथी ने 2016 में आतंकवाद की राह पकड़ ली थी। सोफी पीएचडी का छात्र था। घाटी के जिला मुख्यालयों व शहर में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन व दूसरे व्यवसाय बंद हैं लेकिन शहर के दूरदराज के इलाकों में निजी परिवहन चलते दिख रहे हैं। श्रीनगर जिले में स्कूल व कॉलेज दूसरे दिन भी बंद रहे। जम्मू क्षेत्र बनिहाल शहर व उत्तरी कश्मीर के बारामूला के बीच ट्रेन सेवाओं को भी रोक दिया गया है। घाटी के पुराने शहर के इलाकों व दूसरे संवेदनशील जगहों पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है। गिलानी व उमर फारूक को नजरबंद रखा गया है, जबकि यासीन मलिक को प्रदर्शन में भागीदारी से रोकने के लिए हिरासत में रखा गया है।