उत्तर प्रदेशराज्य

बाहुबली अतीक अहमद को भेजा गया अहमदाबाद की जेल में, पुलिस को करने पड़े सुरक्षा के कड़े इंतजाम…

लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद को आज सुबह अहमदाबाद के लिए रवाना कर दिया गया। अतीक अहमद को नैनी जेल प्रयागराज से कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट लाया गया था। पूर्व सांसद अतीक अहमद को आज वाराणासी एयरपोर्ट पर कड़े सुरक्षा घेरे में लाया गया था, इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा के व्यापक और कड़े प्रबंध थे। अतीक अहमद के साथ पुलिस के अधिकारी भी थे। अतीक को वाराणसी एयरपोर्ट से 9 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद जाने वाले स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान से भेजा गया।

अतीक अहमद पर आरोप है कि उसने लखनऊ कारोबारी को अपने गुर्गों से अगवा कराया था। उसके बाद कारोबारी को देवरिया जेल में पीटा गया था। अतीक पर जमीन कारोबारी मोहित अग्रवाल की कई कंपनियों को जबरन अपने लोगों के नाम ट्रांसफर कराने का आरोप है। लोक सभा चुनाव को देखते हुए अतीक अहमद को नैनी जेल भेजा गया था।

23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने जेल में पिटाई की घटना और अतीक के अपराधिक इतिहास को देखते हुए गुजरात के किसी जेल में भेजने का आदेश दिया था। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक को स्थानांतरित किए जाने का आदेश 31 मई को नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा था।

Related Articles

Back to top button