‘बाहुबली’ से 3 गुना ज्यादा है यह फिल्म, रिलीज से पहले ही कमा लिए 100 करोड़


सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म ओडियान 14 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फिल्म को 3000 स्क्रीन्स मिले हैं। उससे पहले ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म के डायरेक्टर ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
#Odiyan #OdiyanRising pic.twitter.com/UZsq6UeSjB
— Mohanlal (@Mohanlal) November 26, 2018
customisable-border” dir=”ltr” data-scribe=”component:card”>
विज्ञापन फिल्म निर्माता वीए श्रीकुमार मेनन ओडियान से बतौर फीचर फिल्मकार के रूप में शुरुआत करने जा रहे हैं। इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि ‘ओडियान रिलीज के पहले ही 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है। इसमें राइट्स और वर्ल्डवाइड प्री-बुकिंग की कमाई शामिल है। आप सबका समर्थन, प्रोत्साहन और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।’
इससे पहले मोहनलाल की इस भारी भरकम बजट वाली फिल्म की शूटिंग वाराणसी में भी हुई। जिसकी तस्वीरें सामने आई थीं। फिल्म में मोहनलाल ओडियान मानिकन बने हैं जो काले जादू में महारत हासिल किए हुए है। वो केरल के मालाबार और पलक्कड इलाके के जनजाति समूह ओडियान के आखिरी सदस्य हैं। ओडियान 15 साल वाराणसी में रहने के बाद वापस केरल लौट जाते हैं।