मनोरंजन

बिग बॉस’ हाउस में फुटेज पाने के लिए गैरजरूरी विवाद पैदा नहीं करेंगी : युविका


दस्तक टाइम्स/एजेंसी
3145मुंबई : अभिनेत्री युविका चौधरी ने कहा है कि बिग बॉस हाउस में फुटेज पाने के लिए वह गैरजरूरी विवाद पैदा नहीं करेंगी। बिग बॉस के नौवें संस्करण में 14 भागीदारों में से एक युविका ने कहा कि वह काफी घरेलू किस्म की लड़की हैं और शो के लिए कहना बहुत मुश्किल था। हाउस में जाने से पहले युविका ने कहा, ‘‘मैं बिल्कुल घरेलू किस्म की लड़की हूं। बिग बॉस के लिए हां कहना मेरे लिए एक बड़ा फैसला था। लेकिन मुझे लगता है कि यह एक अच्छा अनुभव होगा। यह चुनौतीपूर्ण होगा। देखते हैं क्या होता है।’’ अगले साल फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाने के लिए तैयारी कर रहीं ‘‘धूम’’ फिल्म से चर्चित रिमी सेन ने कहा कि वह ‘बिग बॉस नौ’ मंच के जरिए एक बार फिर अपने प्रशंसकों से जुड़ेंगी। 34 वर्षीय बंगाली सुंदरी सेन अंतिम बार 2011 में तिग्मांशू धूलिया की ‘शार्गिद’ में नजर आयी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अगले साल निर्देशन में हाथ आजमाउंगी इसलिए बिग बॉस के जरिए एक बार फिर अपने प्रशंसकों से जुडऩा चाहती हूं। मैं अपनी भूमिकाएं चुनने को लेकर सतर्क हूं इसलिए बॉलीवुड के 12 साल के मेरे करियर में प्रशंसकों ने कुछ ही फिल्मों में मुझे देखा।’’ अदाकारा ने कहा कि पूर्व की महिला प्रतिभागियों की तरह वह हाउस में अपनी बेस्ट जगह के तौर पर किचन का चुनाव नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता नहीं कि कैसे खाना पकाया जाता है इसलिए किचन में तो बिल्कुल नजर नहीं आउंगी।’’

Related Articles

Back to top button