मनोरंजन

बिग बॉस 11: टास्क जीतने वाले पुनीश और बंदगी को घरवालों ने लिया काल कोठरी में भेजने का निर्णय  

बिग बॉस के घर में कल यानी 29 नवंबर के एपिसोड में एक बार फिर काफी ड्रामा देखने को मिला. लिलीपुट बनकर हिना, लव, आकाश और अर्शी मिर्ची ने जो टॉर्चर किया था उसका बदला लेने के लिए हितेन, शिल्पा, बंदगी और पुनीश दिखे. लेकिन इन चारों में पुनीश और बंदगी काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने लव, आकाश और हिना को काफी परेशान किया. लव और हिना के जहां बाल काट दिए वहीं आकाश के चेहरे पर गार्लिक पेस्ट लगा दिया. जिससे आकाश का चेहरा बुरी तरह से सूज गया. हालांकि अर्शी द्वारा टास्क बीच में छोड़ देने की वजह से शिल्पा, पुनीश, बंदगी और हितेन ये टास्क जीत जाते हैं.बिग बॉस 11: टास्क जीतने वाले पुनीश और बंदगी को घरवालों ने लिया काल कोठरी में भेजने का निर्णय   

लेकिन अब असली ड्रामा टास्क खत्म होने के बाद देखने को मिलेगा. क्योंकि इस हफ्ते घरवाले पुनीश और बंदगी का नाम जेल में जाने के लिए लेते हैं. लेकिन पुनीश घरवालों के इस फैसले को मानने से इनकार कर देता है. जिसके बाद घर के अंदर माहौल बिगड़ता दिखाई देगा. तो वहीं गुस्से में पुनीश घर की कई चीजें को भी नुकसान पहुंचता दिखाई देगा.

दरअसल आकाश के साथ हुई पुनीश की बहस के बाद कई घरवाले पुनीश और बंदगी के खिलाफ हो गए हैं. इस हफ्ते लव के साथ ये दोनों भी घर बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं.

Related Articles

Back to top button