मनोरंजन
‘बिग बॉस 9’ में नहीं होंगी प्राची देसाई!
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/prachi.jpg)
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
मुंबई। टेलीविजन से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री प्राची देसाई ने इन अटकलों को खारिज किया है कि उनसे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ के लिए संपर्क किया गया।
प्राची ने मंगलवार को अपने बयान में कहा, ‘‘यह खबर पूरी तरह गलत और निराधार है। मुझसे ‘बिग बॉस’ के लिए संपर्क नहीं किया गया और मैं इसका हिस्सा नहीं हूं।’’टेलीविजन धारावाहिक ‘कसम से’ से सुर्खियों में आने वाली प्राची ने ‘रॉन ऑन’ और ‘वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई’ में काम किया है। ‘बिग बॉस 9’ की मेजबानी भी सलमान खान करेन वाले हैं। इसमें कई नामी हस्तियां हिस्सा ले सकती हैं।