बिजली विभाग के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा
बिजली विभाग द्वारा बिजली कटौती के लिए तय समय के बाद भी कटौती के विरोध में सोमवार को हायर सेकेंडरी स्कूल और कालेज विद्यार्थियों को गुस्सा फूटा पड़ा। विद्यार्थियों ने विभाग के खिलाफ एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विभाग को समय में बदलाव करने के साथ साथ कटौती कम करने की चेतावनी दी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे बनी-बसोहली मार्ग जाम कर देंगे। प्रदर्शनकारियों में शामिल सोहन सिंह, रविंद्र सिंह, प्रदीप, सुनील सिंह आदि ने कहा कि वे डेढ़ घंटे का सफर तय करने के बाद बसोहली में पढ़ने पहुंचते हैं। घर जाने के बाद उन्हें बिजली कटौती के समय और उस पर अघोषित कटौती से दो चार होना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि सुबह चार से सात के बाद शाम को पांच से नौ बजे तक कट का समय है। इसके बाद भी अघोषित कटौती से उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। जब भी पढ़ने का समय होता है बिजली कट आ जाता है। उससे किसी तरह से बचा जाए तो अघोषित कटौती परेशान करती है।
ऐसे में विभाग को कटौती के समय में बदलाव करना होगा। इसके साथ ही अघोषित कटौती भी बंद करनी होगा। विद्यार्थियों ने एसडीएम कार्यालय में अपना ज्ञापन भी सौंपा। इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी दोनों मांगें चंद दिनों में पूरी नहीं हुई तो बनी बसोहली मार्ग बंद कर देंगे।