राज्य

बिना अनुमति सभा करने पर हार्दिक के खिलाफ एफआईआर

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
hardikअहमदाबाद। गुजरात के मेहसाणा जिले में पुलिस ने मंगलवार को पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ बिना अनुमति के सभा करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की। उन पर पहले ही कई केस दर्ज हैं। दूसरी तरफ, हार्दिक के समर्थक और मोढेरा निवासी वीनू पटेल ने सोमवार को बहुचराजी में एक स्थानीय नेता विनोद पटेल उर्फ स्वामी के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि उसने हार्दिक के साथ दिनेश बामभानिया को थप्पड़ मारा। मोढेरा पुलिस ने हार्दिक तथा पांच और छह साथियों तथा 40 स्थानीय लोगों को प्राथमिकी में नामित किया है। पुलिस निरीक्षक डीएन पटेल ने कहा, हमने आईपीसी की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button