जीवनशैली
बियर का इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो आपकी खूबसूरती में लग जायेंगे चार चाँद
![बियर का इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो आपकी खूबसूरती में लग जायेंगे चार चाँद](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/beautifull.jpg)
आपने कई बार लोगों को बियर पीने से होने वाले फायदों पर बहस करते देखा होगा। किसी का कहना है कि ये हमारी सेहत के लिए अच्छी होती है तो कोई बोलता है इसका हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। ये बहस तो हमेशा ही चलती रहेगी, लेकिन एक बात जो तय है वो ये कि बियर को लगाने के बहुत फायदे होते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप बियर का इस्तेमाल कर अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकते हैं…![बियर का इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो आपकी खूबसूरती में लग जायेंगे चार चाँद](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/beautifull.jpg)
![बियर का इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो आपकी खूबसूरती में लग जायेंगे चार चाँद](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/beautifull.jpg)
ग्लोइंग स्किन के लिए आधा छोटा चम्मच बियर में एक अंडे की सफेदी मिलाकर फेस पर लगाएं। सूखने के बाद फेसवॉश कर लें। आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी और कुछ ही दिन में आपकी स्किन पर ग्लो भी बढ़ता जाएगा।
अगर आपकी स्किन पर बहुत दाग धब्बे हैं तो इसके लिए एक चम्मच टमाटर के रस में बियर मिलाएं और इससे अपने चेहरे पर मसाज करें। 5 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे से दाग तो दूर होंगे ही साथ ही आपकी स्किन की रंगत भी सुधरने लगेगी।
अगर आपको सनबर्न या टैनिंग है तो इसके लिए आप दो चम्मच पपीते के पेस्ट में बियर मिलाएं और इससे मसाज करें। आपकी टैनिंग दूर होने के साथ स्किन का ग्लो भी बढ़ेगा।
बियर स्किन के लिए बेहतरीन क्लेन्जर का भी काम करता है। आप चाहे तो एक हफ्ते तक बियर से फेसवॉश कर सकती हैं। इसके लिए रात को सोते समय बियर से फेसवॉश करें और चेहरे को वॉश करने के बाद सूखे तौलिए से चेहरे को पोछें।
इस तरह बालों पर करें इस्तेमाल
बालों को शैंपू करके धो लें। धोने के बाद गलती से भी कंडीशनर न करें। इसके बाद अपने सिर पर बियर डालें और हल्के हाथों से स्कैल्प पर मलें। ध्यान रखें बालों को बहुत ज्यादा न मलें क्योंकि ऐसा करने से हेयरफॉल की समस्या हो सकती है। अब बालों को अच्छी तरह से धो लें।
बालों को शैंपू करके धो लें। धोने के बाद गलती से भी कंडीशनर न करें। इसके बाद अपने सिर पर बियर डालें और हल्के हाथों से स्कैल्प पर मलें। ध्यान रखें बालों को बहुत ज्यादा न मलें क्योंकि ऐसा करने से हेयरफॉल की समस्या हो सकती है। अब बालों को अच्छी तरह से धो लें।