![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/lalu-1.jpg)
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमलों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वह मोदी को चैलेंज करते हैं कि वह उनका शैतान वाला बयान दिखाएं वर्ना सार्वजनिक रूप से सभी बिहारियों को शैतान कहने के लिए तुरंत माफी मांगें.
लालू यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘ बिहार का वंचित समाज देख रहा है कि बड़बोले प्रधानमंत्री महंगाई, रोजगार, काले धन पर चुप क्यों हैं.
उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रधानमंत्री को उक्त बयान की भर्त्सना करने की चुनौती देते हुए लिखा ‘‘भागवत के बयान की भर्त्सना की हिम्मत दिखाओ’’.