बिहार में अचानक हुई नोटों की बारिश, लोगों पर बरसे 10 लाख रुपए
एजेन्सी/ पटना। पैसे की लूट की खबर तो आए दिन आप सुनते ही होंगे। लेकिन जहानाबाद में आज पैसे की बारिश हुई। यह बारिश तकरीबन 10 लाख रुपए की थी। एक युवक ने अपने झोले से एक का एक रुपए उड़ाने शुरू कर दिए। जिसे देख आसपास के मौजूद लोगों मे पैसे लूटने की होड़ मच गई। लोगों ने जमकर 500 एवं हजार के नोट लूटे और रफूचक्कर हो गए है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार निवासी संजय गुप्ता ने घर से नोट से भरा बैग लाकर दरधा यमुना संगम घाट पर तकरीबन दस लाख रुपय नदी में उड़ा डाले। जिसे देख वहां पर मौजूद लोगों ने जमकर 500 एवं हजार के नोट लूटे और घर की ओर चलते बने। सूचना पाकर जबतक पुलिस और व्यवसाय के परिजन पहुंचते तब तक दिमागी तौर पर कमजोर व्यवसायी रंजय गुप्ता ने सारे रुपए उड़ा दिये थे।
बताते चलें की पैसे लूट की खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई और देखते देखते हजारों की भीड़ संगम घाट पर जमा हो गई। इस बावत संजय गुप्ता के परिजन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। शहर में उनका अपना व्यवसाय है। होली पर्व की वजह से बिक्री की सभी पैसे घर में रखे थे, जिसे लेकर संजय गुप्ता घर से निकल गया और सारे पैसे संगम घाट पर उड़ा दिया।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की नदी में स्नान करने के बाद संजय एकाएक झोले में रखी 500 एवं हजार की नोट निकालकर हवा में उड़ने लगा, जिसे देख स्थानीय लोगों ने पैसा लूटने की होड़ मची हुई थी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक के घर में छापेमारी कर करीब 15 हजार रूपए बरामद किये हैं। पुलिस ने बताया कि बाकी पैसे की बरामदगी के लिए छानबीन और छापेमारी की जा रही है।