बिहार में मेयर की गोली मारकर हत्या, लोग आक्रोशित
बिहार के कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि मेयर शिवराज पासवान की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पासवान रात को कहीं से बाइक पर सवार होकर आ रहे थे की संतोषी चौक के पास तीन बदमाशों ने घेर लिया ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी की आवाज सुनते इकट्ठा हुए लोगों ने घायल अवस्था में इन्हे कटिहार मेडिकल कालेज अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
कटिहार के पुलिस उपाधीक्षक अमर कांत झा ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है।
इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने थाना के सामने जमकर प्रदर्शन किया अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।