ज्ञान भंडार

बिहार से चुरा कर नेपाल में करते थे बाइक सप्लाई, पुलिस ने किया गैंग का खुलासा

एजेन्सी/  vlcsnap-2016-03-30-11h50m00s412मधुबनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मधुबनी नगर, रहिका और बासोपट्टी थाना की संयुक्त कार्रवाई में 10 बाइक समेत तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये चोर जिले भर में बाइक चोरी की घटना को अंजान देते थें और चोरी किए गए बाइकों को नेपाल ले जाकर बेचा करते थे. जिला के पुलिस कप्तान अख्तर हुसैन ने बताया की इन चोरों का नेटवर्क काफी लंबा है. इस बाइक चोर गिरोह में कुल बारह लोग शामिल हैं जिसमे तीन की गिरफ्तारी हुई है बाकी चोरों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी चल रही है

गिरफ्तार हुए तीन चोरों में से एक बासोपट्टी थाना और दो रहिका थाना इलाके का रहने वाला है. पूछताछ में चोरों ने स्वीकारा है कि जिले के विभिन्न इलाकों से ये लोग दर्जनों बाइक चुराकर नेपाल में बेच चुके हैं.

गौरतलब है की इन दिनों जिले में बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गईं थी जिससे आमलोग और पुलिस दोनों ही परेशान थे. पुलिस कप्तान अख्तर हुसैन के निर्देश पर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया था. टास्कफोर्स ने कार्रवाई की और ये बड़ी सफलता हासिल की

Related Articles

Back to top button