राज्य
बीएमसी चुनाव LIVE: अनुष्का शर्मा, टीना अंबानी सहित कई सितारों ने डाला वोट
मुंबई की राजनीति का किंग कौन होगा? इसके लिए बीएमसी की 227 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में बीएमसी और नौ अन्य नगर पालिकाओं के लिए सुबह साढ़े सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। बता दें कि महाराष्ट्र के बाकी 9 नगर निगम और 11 जिला परिषदों के लिए वोटिंग हो रही है।
गौरतलब है कि बीएमसी की 227 सीटों के लिए 2275 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सुबह साढ़े सात बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। 23 फरवरी को इन चुनावों के नतीजे आएंगे।
बीजेपी-शिवसेना में आमने-सामने की टक्कर
महाराष्ट्र में साझे में सरकार चला रही बीजेपी और शिवसेना बीएमसी चुनाव में आमने सामने लड़ रही है। इन चुनावों में उद्धव ठाकरे के साथ देवेंद्र फड़नवीस की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं कांग्रेस के लिए यह चुनाव अपनी प्रतिष्ठा बचाने का चुनाव है। शिवसेना अगर बीएमसी के चुनाव में मात खाती है, तो महाराष्ट्र की राजनीति में यह उसके लिए सबसे बड़ी हार होगी।