ज्ञान भंडार
बीएसएनएल दे रहा है जबरदस्त डाटा और कॉलिंग ऑफर
इन दिनों बीएसएनएल हर रोज कुछ न कुछ नया लॉन्च करने में लगा हुआ है। कंपनी टेलीकॉम जगत में बढ़ती टक्कर को देखते हुए अपने ग्राहको को लुभाने का प्रयास कर रही है। कंपनी ने तीन नए टैरिफ प्लान अपने प्रीपेड कस्टमर के लिए लॉन्च किए हैं। ये प्लान 101 रुपये से शुरू होकर 189 रुपये तक के हैं।
इन प्लान्स में कंपनी ग्रहकों को डाटा और वॉयस कॉल दोनों ही फायदे दे रही है। कंपनी ने 101 रुपये, 169 रुपये और 189 रुपये के तीन प्लान जारी किए हैं। ये प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। 90 दिनों बाद कंपनी इन प्लान को खत्म कर सकती है या बदल सकती है। कंपनी 101 रुपये के टैरिफ प्लान में ग्राहकों को 101 रुपये और 500 एमबी डाटा प्रति दिन सात दिनों के लिए प्रदान करती है। वहीं 169 रुपये के प्लान में कंपनी ग्राहकों को 169 रुपये और 2जीबी डाटा 21 दिनों के लिए दे रही है जबकि 189 रुपये के प्लान में 189 रुपये का मेन बैलेंस और 3जीबी डाटा 28 दिनों के लिए मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: सीईओ टिम कुक: फ़िलहाल भारत में पेनेट्रेशन अभी कमज़ोर
इसके साथ ही कंपनी ने तीन अन्य नए प्लान भी जारी किए हैं। इस प्लान के तहत कंपनी 333 रुपये में 3जीबी डाटा प्रति दिन 90 दिनों के लिए दे रही है। 395 रुपये के प्लान में कंपनी 3000 लोकल और एसटीडी बीएसएनएल टू बीएसएनएल मिनट दे रही है और 1800 मिनट बीएसएनएल से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए मिल रहे हैं। इसके सथ-साथ 2 जीबी डाटा प्रति दिन मिल रहा है। ये प्लान 71 दिनों के लिए वैध है। इससे पहले कंपनी ने 249 रुपये के प्लान की वैधता 6 महीने से बढ़ाकर एक साल कर दी है।