टॉप न्यूज़

बीएसएनएल ब्रॉडबैंड पर मिलेगी 2 एमबीपीएस रफ्तार

bsnlगुड़गांव। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सोमवार को कहा कि उसने अपने लैंडलाइन ब्रॉडबैंड की रफ्तार बढ़ाकर कम से कम दो एमबीपीएस करने का फैसला किया है। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यहां नई योजना पेश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की डिजिटल भारत पहल के आलोक में कंपनी ने नई योजना पेश की है। प्रसाद ने कहा कि बीएसएनएल प्राकृतिक आपदाओं के समय भी बेहतर सेवा देता है और जम्मू एवं कश्मीर में आई बाढ़, नेपाल में आए भूकंप और आंध्र प्रदेश में आए तूफान के समय कंपनी ने अपनी सेवा की गुणवत्ता साबित की है। प्रसाद ने कहा कि वह अटल बिहारी बाजपेयी सरकार के दिनों में भी संचार मंत्री थे। 2००4 में तत्कालीन सरकार का कार्यकाल समाप्त होते वक्त कंपनी 1० हजार करोड़ रुपये लाभ में थी। उन्होंने कहा कि वह अभी भी उसी भूमिका में फिर से आए हैं और आज कंपनी 8,००० रुपये घाटे में है। उन्होंने कंपनी को बेहतर विपणन करने का सुझाव दिया यह बदलाव पूरे देश में कंपनी के सभी ग्राहकों के लिए होगा और एक अक्टूबर से प्रभावी होगा और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button