उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डलखनऊस्पोर्ट्स

दक्षिण एशियाई महिला हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए लखनऊ पहुंचने लगी टीमें

लखनऊ : नवाबों के शहर में होने वाली पांचवीं दक्षिण एशियाई महिला हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए टीमों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भूटान की टीम जहां कल बुधवार को ही लखनऊ पहुंच गई थी। वहीं चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद के साथ अफगानिस्तान की टीम भी गुरुवार शाम को दिल्ली पहुंच गई। अफगानिस्तान टीम का आज नई दिल्ली पहुंचने पर हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व दिल्ली हैण्डबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।

दूसरी ओर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश टीम भी कोलकाता पहुंच गई है। यह दोनों टीमें कल 30 मार्च को लखनऊ पहुंचेगी। इसी के साथ ही नेपाल की टीम भी कल लखनऊ आएगी। लखनऊ में दूसरी बार हो रही इस चैंपियनशिप के लिए हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि चैंपियनशिप के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Related Articles

Back to top button