उत्तर प्रदेश

बिजली कटौती से परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर तोड़फोड़ कर किया हंगामा

कानपुर : एक तरफ योगी सरकार प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का दावा कर रही है। लेकिन हकीकत इससे ठीक उलट है। ताजा मामला कानपुर जिले का है। यहां बिजली ना आने के चलते लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं परेशान उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की। काफी देर तक चले हंगामे के बाद किसी तरह स्थिति को काबू में किया गया। जानकारी के मुताबिक, गोविन्द नगर इलाके में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती से गुस्साये लोगों का रविवार को गुस्सा फूट गया। गुस्साई भीड़ ने शास्त्री चौक स्थित दबौली विद्युत उपकेंद्र पर जमकर बवाल काटा। बवाल के दौरान जब बिजली कर्मचारियों ने विरोध किया तो आक्रोशित भीड़ ने उपकेंद्र पर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद समझाबुझाकर शांत करवाया। हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि रात से लाइट ना आने की वजह से लोग परेशान हैं। घरों में बच्चे हैं बुजुर्ग हैं उनको बहुत दिक्कत हो रही है। उन्होंने जीएसटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये कैसा बंद है कि कोई सुनने वाला नहीं है और ना ही कोई शिकायत लिखने वाला है। आरोप है कि कोई अधिकारी ये नहीं बता सके कि बिजली कब आयेगी। हालांकि आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी है कि अगल लाइट नहीं आएगी तो फिर से प्रदर्शन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button