फीचर्डराष्ट्रीय

बीएसएफ की जवाबी फायरिंग में चार पाक रेंजर मारे गए

bsf indiaजम्मू/नई दिल्ली। जम्मू—कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बुधवार को सीमा सुरक्षा बल के एक गश्ती दल पर सीमा पार से की गई भारी फायरिंग में एक जवान के मारे जाने के बाद अर्धसैनिक बल की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में चार पाकिस्तानी रेंजर मारे गए। बीएसएफ की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी रेंजरों को सफेद झंडे दिखाने पड़े। यह घटना ऐसे दिन हुई जब सरकार ने बीएसएफ से कहा कि वह भारत—पाक सीमा पार से बिना उकसावे के की जाने वाली फायरिंग का करारा और उचित जवाब दे। पाकिस्तान की ओर से आज की गई फायरिंग में एक जवान जख्मी भी हुआ । पिछले 24 घंटों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास यह संघर्षविराम उल्लंघन की दूसरी घटना है।
जम्मू फ्रंटियर में बीएसएफ के आईजी राकेश शर्मा ने जम्मू में बताया, पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में हमने करारा पलटवार किया जिसमें आज शाम सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास :रीगल पोस्ट के सामने: चार पाकिस्तानी रेंजर मारे गए। शर्मा ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों को हुए नुकसान के बाद उन्होंने सफेद झंडा लहराकर बीएसएफ को फायरिंग रोकने को कहा ताकि वे मारे गए लोगों के शव उठा सकें। आईजी ने कहा, उनके अनुरोध का सम्मान करते हुए हमने फायरिंग रोक दी और उन्हें सीमा रेखा पर आकर शव उठाने दिया । सीमा रेखा पर अब फायरिंग रोक दी गई है । एजेंसी

Related Articles

Back to top button