अपराध
बीजापुर में नक्सलियों ने कर दी कांग्रेस नेता के भांजे की हत्या
बीजापुर। नक्सलियों ने बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह के भांजे की हत्या कर दी। घटना गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात की है। भैरमगढ़ इलाके में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक राहुल रायडू को पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
हमले में वह घायल हो गया, जिसके बाद नक्सली वहां से भाग निकले। घायल हालत में सहायक आरक्षक को जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। उधर सुरक्षाबल और पुलिस इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं।
गौरतल है कि पिछले कुछ दिनों में नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किए जाने से इनका संठगन कमजोर हो रहा है। जिससे नक्सली बौखलाए हुए है। इसी के साथ मलकानगिरी एनकाउंटर में भी नक्सली संगठन को भारी नुकसान हुआ है।