दिल्लीराष्ट्रीय

बीजेपी अपने नेताओं के बयानों से नाराज, कसी लगाम

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
bjp-meet-650_650x400_41442345033नई दिल्ली,दादरी मामले में बीजेपी आलाकमान अपने नेताओं द्वारा की गई बयानबाजी से नाराज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व ने अपने नेताओं को सख्त निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि अब कोई भी नेता इस कांड पर ऐसा बयान ना दे जिससे हालात और बिगड़ें। साथ ही आलाकमान की ओर से ये भी कहा गया है कि स्थानीय सांसद और विधायक को छोड़कर बाकी कोई भी नेता बिसाहड़ा ना जाए। दरअसल बीजेपी का मानना है कि सपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस प्रकरण को हवा दे रही है।केद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री डा.महेश शर्मा, उत्तर प्रदेश में नेता विरोधी दल नसीमुद्दीन सिद्दीकी और भाजपा के सरधना से विधायक संगीत सोम बिसाहड़ा गांव में दौरे के दौरान सीआरपीसी की धारा 144 (निषेधाज्ञा) का उल्लंघन करते पाए गए हैं। अखलाख की हत्या के बाद तीनों नेताओं ने पिछले दिनों गांव का दौरा किया था। इनके खिलाफ प्रशासन ने जिला न्यायालय में परिवाद दाखिल करने के लिए पुलिस को अनुमति दे दी है।डा. महेश शर्मा: बिना अनुमति गांव में गए। निर्धारित चार लोगों की बजाय भीड़ और कारों का काफिला लेकर बिसाहड़ा पहुंचे।नसीमुद्दीन सिददीकी: बिना अनुमति 50 से अधिक कारें लेकर गांव में आए। इनके मामले में पुलिस को भी डीएम ने नोटिस भेजा।संगीत सोम: गांव में दो कारों के साथ अनुमति लेकर प्रवेश किया, लेकिन गांव में भीड़ एकत्र करके मंदिर परिसर में पंचायत की।

Related Articles

Back to top button