लखनऊ। सपा के निष्कासित नेता अमर सिंह ने बुधवार को बीजेपी के यूपी प्रभारी ओम माथुर से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली में हुई। इस दौरान उनके बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। सपा से उन्हें राज्यसभा का टिकट नहीं मिला था। इससे उन्हें निराशा हाथ लगी थी। ऐसे में ओम माथुर के साथ मुलाकात को राजनीतिक संभावनाओं के बारे में देखा जा रहा है। बताते चलें कि सपा के पूर्व नेता अमर सिंह हाल ही में गोरखपुर में महंत आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। वहां उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनकी तुलना राम और बुद्ध से की। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके सामने पहचान का कोई संकट नहीं है। इसके बाद अमर ने गोरक्षपीठाधीश्वर रहे ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को श्रद्धांजलि भी दी थी। इस दौरान अमर सिंह ने कहा था कि हिंदू और क्षत्रिय होने के नाते वे यहां पर आए। राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि शांति और समझौते से निर्माण होना चाहिए। मामला सुप्रीम कोर्ट में है। उसको अपना फैसला जल्द से जल्द देना चाहिए। मोदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी ने ऐसा कुछ गलत नहीं किया है कि जिसके लिए उनका विरोध करें। मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी राम और बुद्ध जैसे हैं।