बीजेपी के 450 कार्यकर्ताओं पर बलवा का केस दर्ज, 14 लोग भेजे गए जेल

बता दें, सीकरी के तेहरा जौताना में बृहस्पतिवार रात सब्जी विक्रेता मुवीन और रिजवान पर हमला हुआ था। मामले में भाजपा और हिंदू संगठनों के नौ कार्यकर्ताओं को नामजद कराया गया। केस वापसी के लिए शनिवार को हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं ने सीकरी थाने में प्रदर्शन किया।
इसी दौरान पुलिस से झड़प हो जाने पर सीओ को थप्पड़ मारा गया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया। मौके से पकड़े पांच लोग आगरा के सदर बाजार थाने लाए गए। इन्हें छुड़ाने के लिए थाना पर हमला कर दिया गया। हवालात का ताला तोड़ने की कोशिश की गई।
दरोगा संतोष कुमार की बाइक फूंककर सर्विस रिवाल्वर लूट ली। पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेड़ा था। नौ लोग मौके से पकड़ लिए थे। पुलिस ने देर रात ही एफआईआर दर्ज कर ली थी। फिर से बवाल के डर के चलते आरोपियों को सुबह आठ बजे ही कोर्ट में पेश कर दिया गया।
बवाल की आशंका के चलते मैनपुरी, मथुरा और फिरोजाबाद से फोर्स बुलाकर आगरा शहर और सीकरी में उनकी तैनाती की गई। सीकरी में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान खौफ के चलते कस्बे की काफी दुकानें बंद रहीं।
सीकरी विधायक का भी नाम
आगरा (ब्यूरो)। थाना सदर बाजार के बवाल में फतेहपुर सीकरी के भाजपा विधायक चौधरी उदयभान सिंह को आरोपी तो नहीं बनाया गया है लेकिन एफआईआर में उनका नाम है। पुलिस ने लिखा है कि वह सीकरी से पकडे़ गए पांच आरोपियों को छुड़ाने के लिए आए थे। जब उन्हें बताया गया कि आरोपी नहीं छोड़े जा सकते, तो चले गए। बता दें, इसके बाद ही बवाल हुआ था।
डीजीपी ने तलब की रिपोर्ट
आगरा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डीजीपी सुलखान सिंह ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब कर ली है। पुलिस अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम और कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए कहा गया है। रविवार देर शाम यह रिपोर्ट भेज दी गई। उधर खुफिया पुलिस ने भी शासन को रिपोर्ट भेजी है।
”सीकरी और सदर बाजार थाने में हुई घटनाओं की वीडियो रिकार्डिंग व तस्वीरें देखी जा रही हैं। इनमें जो लोग बवाल करते नजर आ रहे हैं, सभी को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया जाएगा। दोनों मामलों में कड़ी कार्रवाई होगी।”- सुजीत पांडे, आईजी, आगरा जोन