दस्तक टाइम्स/एजेंसी
दिल्ली में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ पोस्टर नजर आए। इनमें मोदी के साथ महात्मा गांधी की फोटो भी है। दोनों के लिए एक ही लाइन ‘साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ का जिक्र किया गया है। ये पोस्टर बीजेपी सांसद विजय गोयल ने लगवाए हैं। गोयल ने खुद ये पोस्टर ट्वीट भी किए हैं। गोयल ने कहा है कि ये पोस्टर मोदी के हालिया अमेरिकी दौरे की कामयाबी बताने के लिए लगवाए गए हैं। इस पर विरोधियों ने सवाल उठाया है।* पोस्टर में पहले गांधी जी की फोटो है। साथ में लिखा है- ‘दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल।’* इसके बाद पोस्टर में मोदी की फोटो के साथ लिखा है, ‘दे दी दुनिया में पहचान नई, ऊंचा किया भाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल…।’ नीचे विजय गोयल का नाम भी लिखा है।गोयल ने ट्वीट में लिखा,”आप अपनी भावना व्यक्त करने के लिए Like करें I” एक चैनल से बातचीत में गोयल ने मोदी की गांधी से तुलना को जायज ठहराया। उन्होंने कहा, ”नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया। काफी फॉरेन इन्वेस्टमेंट आ रहा है। 170 से ज्यादा देश इंटरनेशनल योगा डे मना रहे हैं। मैंने सिर्फ वही बताया है, जो काम गांधी और मोदी ने किया है। मोदीजी और गांधीजी दोनों साबरमती से आते हैं। दोनों गरीब के लिए हैं।” विरोधियों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ वे लोग हैं, जिन्होंने देश को गड्ढे में डाल दिया। दूसरी तरफ मोदीजी हैं, जो संतों की तरह 24 घंटे देश के लिए काम कर रहे हैं।