उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

दो महीने में 6०० गांवों को मिलेगी बिजली : जितिन प्रसाद

 

jpलखीमपुर-खीरी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार की राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत जिले में दो माह में क्षेत्र के 6०० गांवों में बिजली की आपूर्ति सुनि>ित हो जाएगी। सभी गांव में विद्युतीकरण के लिए 419 करोड़ रुपये स्वीकृत होकर केन्द्र सरकार द्वारा जिले में आ चुके हैं। जितिन प्रसाद ने यहां कस्ता विधानसभा के नीमगांव में डा. श्रॉफ चैरिटी आई हॉसिप्टल की शाखा के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि एल एण्ड टी कम्पनी के इंजीनियरों एवं विद्युत विभाग के इंजीनियरों द्वारा विद्युतीकरण का कार्य हो रहा है। कार्यदायी संस्था को यथाशीघ्र विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिये जा चुके हैं। गत दिनोंं केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के भ्रमण के दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं उन्हें बताई थी केन्द्रीय मंत्री ने तत्काल नीमगांव में डा. श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल की शाखा खुलवाने का लोगों को आश्वासन दिया था। उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में बुजुर्ग तथा महिलाओं ने केन्द्रीय मंत्री को उक्त कार्य के लिए बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button