राजनीति
बुक्कल, यशवंत के बाद बसपा के MLC का भी इस्तीफा, थाम सकते हैं BJP का दामन

अमित शाह के लखनऊ पहुंचते ही यूपी के सियासी महौल में घमासान शुरू हो गया। आज सुबह सपा के दो एमएलसी बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह के बाद बसपा के जयवीर सिंह ने भी सभापति को अपना इस्तीफा सौंप दिया। सपा के मधुकर जेटली के इस्तीफे की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप

प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास नारे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो उसके साथ जाने में कोई बुराई नहीं है। बुक्कल नवाब ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि पिछले एक साल से काफी घुटन महसूस कर रहा था। समाजवादी पार्टी सिर्फ समाजवादी अखाड़ा बन कर रह जाएगी। सूत्रों के मुताबिक मधुकर जेटली भी सभापति को इस्तीफा सौंप सकते हैं।
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा
आपको बता दें कि बुक्कल नवाब का नाम गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में भी आया है। बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह का कार्यकाल 6 जुलाई 2022 तक था। मधुकर जेटली का कार्यकाल 28 अप्रैल 2022 तक है। ये तीनों एमएलसी मुलायम सिंह के करीबी बताए जाते हैं और अखिलेश से खुश नहीं थे। बसपा के ठाकुर जयवीर सिंह बसपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं।