फीचर्डव्यापार

बुरी ख़बर: सिलेंडर 93 रुपये तक हुआ महंगा, पेट्रोल-डीजल फिर काटने लगे जेब

महीने की शुरुआत के साथ ही तेल मार्केटिंग कंपनियों ने लोगों को एक बार फिर से झटका दे दिया है। पहली नवंबर से जहां एक झटके में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में 93 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है, वहीं महीनेभर में पेट्रोल-डीजल के दाम उछलकर फिर पुरानी कीमतों को छूने लगे हैं।
बुरी ख़बर: सिलेंडर 93 रुपये तक हुआ महंगा, पेट्रोल-डीजल फिर काटने लगे जेबचार बड़े शहरों में हुआ एलपीजी सिलेंडर का यह प्राइस
इंडियन ऑयल ने अपनी वेबसाइट पर चार बड़े शहरों में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के नए रेट की घोषणा कर दी है। वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में अब यह सिलेंडर 742 रुपये, कोलकाता में 759.50 रुपये, मुंबई में 718.50 रुपये और चेन्नई में 750 रुपये में मिलेगा। जबकि बीते 1 अक्टूबर को इसका दाम क्रमशः 649 रुपये, 665.50 रुपये, 625 रुपये और 656.50 रुपये था। 
 
सब्सिडी वाले सिलेंडर में भी हुई बढ़ोतरी
तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिया है। दिल्ली में अब यह 495.69 रुपये, कोलकाता में 498.43 रुपये, मुंबई में 498.38 रुपये और चेन्नई में 483.69 रुपये में मिलेगा। 1 अक्टूबर को इसका दाम क्रमशः 491.13 रुपये, 493.83 रुपये, 493.80 रुपये और 479.11 रुपये था। खास बात ये है कि घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में यह बढोत्तरी इतनी खामोशी से की गई है की किसी को कोई खबर तक नहीं लगी और चुपचाप तेल कंपनियों की साइट पर बढ़ी कीमतें दर्शा दी गईं। 

वैट घटाने के बाद पेट्रोल हुआ 1.50 रुपये महंगा

बता दें कि 3 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट की दरों में कटौती की थी। उस दिन दिल्ली में पेट्रोल 70.88 रुपये था। 4 अक्टूबर को यह घटकर 68.38 रुपये हो गया था। 1 नवंबर को एक बार फिर से यह 69.14 रुपये हो गया है। इस हिसाब से ही देश के अन्य शहरों में फिर से दाम एक माह के पुराने स्तर से ज्यादा पर पहुंच गए हैं। 

डीजल भी पीछे नहीं
ये ही हाल डीजल का है। वैट कटौती की घोषणा से पहले 3 अक्टूबर को  दिल्ली में डीजल 59.14 रुपये था। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद 4 अक्टूबर को यह करीब 2.25 रुपये घटकर 56.89 हो गया था।

इसके बाद भी डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं और 1 नवंबर को यह 57.73 रुपये हो गया है। कोलकाता में डीजल 60.39 रुपये, मुंबई में 60.32 रुपये और चेन्नई में यह 60.79 रुपये हो गया है। 

 

Related Articles

Back to top button