फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

कश्मीर हिंसा : आज पीएम मोदी करेंगे कैबिनेट बैठक, चौथे दिन भी रहा तनाव

kashmir-clashes-afp_650x400_41468212123श्रीनगर / नई दिल्ली: कश्मीर घाटी में चौथे दिन भी हिंसा और आगजनी जारी है। हिंसा में मरने वालों की तादाद 29 पहुंच गई है। 2010 के बाद यह पहली बार है जब इस कदर गंभीर घरेलू तनाव यहां देखा जा रहा हो। इस मामले में अब तक 800 के करीब लोग घायल हो चुके हैं जिनमें 100 पुलिसकर्मी हैं। जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालात के चलते गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका यात्रा सितंबर तक टाल दी है। कश्मीर के हालात पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा की कैबिनेट कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के अफ्रीका दौरे से लौटने के तुरंत बाद यह बैठक होगी।

शुक्रवार को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने को लेकर अलगाववादी प्रायोजित हड़ताल और कर्फ्यू जैसी पाबंदियों के चलते कश्मीर में सामान्य जनजीवन पंगु हो गया है। भीड़ ने सोपोर में एक पुलिस थाने को आग के हवाले कर दिया और कश्मीर में अन्य सुरक्षा प्रतिष्ठानों के साथ पुलवामा में वायुसेना के हवाई अड्डे को निशाना बनाया। पथराव की घटनाओं में भी कमी नहीं आई है।

वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल हिंसा पर काबू पाने के प्रयासों में शामिल होने के लिए केन्या से स्वदेश रवाना हो गए। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 800 अतिरिक्त जवानों को जम्मू-कश्मीर भेजा गया। इससे पहले, शनिवार को 1,200 जवानों को राज्य पुलिस की मदद के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को कुलगाम जिले में एक हिंसक घटना में दो लोगों की मौत हो गई। इनके साथ ही इस हिंसा में मरने वालों की संख्या 23 पहुंच गई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। करीब 250 लोग घायल भी हुए हैं।

पथराव की घटनाएं सोपोर, हंदवारा, बंदीपुरा और बारामुला में दर्ज…
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार सुबह पुलवामा के कोइल में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने वायुसेना के हवाई अड्डे की तरफ पथराव किया। उन्होंने हवाई अड्डा परिसर के भीतर सूखी घास को भी आग लगा दी। सुरक्षाबलों ने भीड़ को भगाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर फिर से समूह बनाकर बीच-बीच में पथराव करते रहे। पथराव की घटनाएं सोपोर, हंदवारा, बंदीपुरा और बारामुला में दर्ज की गईं।

अजीत डोभाल को पीएम ने केन्या से स्वदेश तय समय से पहले भेजा…
प्रदर्शनकारियों ने सोपोर में एक फल मंडी स्थित पुलिस थाने में आग लगा दी। हालांकि वहां तैनात कर्मी, हथियार और दस्तावेज आग से बच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में तनाव की स्थिति को देखते हुए डोभाल को 24 घंटे पहले ही स्वदेश रवाना कर दिया। वह अधिकारियों से घाटी में घटनाक्रमों का नियमित जायजा ले रहे हैं। डोभाल मोदी के साथ उनकी चार देशों की यात्रा पर गए थे और उनका मंगलवार आने का कार्यक्रम था।

कौन था बुरहान वानी?
15 साल की उम्र में हिजबुल से जुड़ा
सेना से भाई की हत्या का बदला लेना चाहता था
कश्मीर के त्राल का रहने वाला
रसूखदार परिवार से था
हिजबुल ने पढ़े-लिखे नौजवानों को जोड़ने का ज़िम्मा सौंपा
दक्षिण कश्मीर में उसने हिज़्बुल को फिर से स्थापित किया
सोशल मीडिया पर वीडियो-तस्वीरों से लोकप्रिय था
अक्सर फ़ौजी वर्दी में नज़र आता था
हिजबुल मुजाहिद्दीन का पोस्टर ब्वॉय कहा जाता था
उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था

Related Articles

Back to top button