बुलंदशहर में आठ लाख की शराब बरामद, छह तस्कर पुलिस ने दबोचे
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/06/5961b777e915be2fe3f5e32fdf823880cb80724846091683a7bab74f84c3089f.jpg)
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित सिकंदराबाद थाने की पुलिस व स्वाट टीम ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91 (सिकंदराबाद रोड) पर एक पर्यटक बस से 100 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये है. पुलिस ने मामले में छह कथित शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सिकंदराबाद से बुलंदशहर की ओर आ रही एक पर्यटक बस को रोककर तलाशी ली और उसमें अवैध रूप से बिहार ले जाई जा रही 100 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की.
उन्होंने बताया कि मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान गाजियाबाद निवासी मोहित , फतेहपुर निवासी राजन, सुल्तानपुर निवासी हिमांशु और फूलचंद, दिल्ली निवासी सुनील और हरियाणा निवासी कुलदीप के तौर पर की गई है.