अन्तर्राष्ट्रीयराज्यराष्ट्रीय

इमरान खान ने फिर की PM मोदी की जमकर तारीफ, शहबाज शरीफ पर कसा तंज- कांप रहे थे पुतिन के डर से

नई दिल्ली. सुबह की अन्य बड़ी खबर के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर, भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की खुले हाथों और जुबान से तारीफ की है। दरअसल अपनी एकस्पीच के दौरान इमरान ने कहा कि, नरेंद्र मोदी की देश के बाहर कोई प्रॉपर्टी नहीं है, लेकिन हमारे यहां के नेता बाहर करोड़ों की संपत्ति बनाए हुए हैं।

इस दौरान पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने अपने ही देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कोसते हुए कहा कि, हमारे यहां के प्रधानमंत्री की विदेशों में अरबों रुपए की प्रॉपर्टी और करोड़ों का कारोबार फल-फुल रहा है। वहीं पूर्व पाक PM इमरान के इस भाषण का वीडियो एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर किया है। दरअसल इस वीडियो में इमरान खान कहते हैं कि,”कोई मुझे एक देश का नाम बता दें जहां लोकतंत्र हो और उसके वजीरे आजम के पास अरबों रुपए की प्रॉपर्टी देश से बाहर हो। आप वो तो छोड़ें, ये साथ वाला मुल्क, इनके PM नरेंद्र मोदी इनकी बाहर कितनी प्रॉपर्टी है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “ये कोई सोच भी नहीं सकता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने देश के बाहर अरबों रुपए की प्रॉपर्टी और बिजनेस रखे हुए हैं। इनके बच्चों के पास ब्रिटेन का पासपोर्ट है। यह इसका कुछ जवाब नहीं दे सकते। यह तब होता है जब ताकतवर के लिए एक कानून और कमजोर के लिए एक कानून होता है।”

बता दें कि, इससे पहले पूर्व PM इमरान खान ने पंजाब की अपनी एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर तंज कसते हुए उनके उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन को लेकर कहा था कि, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शहबाज भयंकर खौफ खा रहे थे। उनका कहना था कि, दरअसल पुतिन की उपस्थिति से ही डॉ के मारे शहबाज के पैर कांप रहे थे।

Related Articles

Back to top button