फीचर्डराष्ट्रीय

बेंगलुरु-नांदेड़ एक्सप्रेस से टकराई लॉरी, MLA सहित 6 की मौत

trainबेंगलुरु. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात बेंगलुरु से नांदेड़ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से एक लॉरी टकरा गई। एक्सीडेंट में कर्नाटक के एमएलए वेंकटेश नायक समेत छह लोगों की मौत हो गई। 25 लोग घायल भी हुए हैं। वेंकटेश देवदुर्ग से कांग्रेस के विधायक थे। बताया जाता है कि मारे गए लोगों में चार ट्रेन पैसेंजर थे, जबकि बाकी दो लोगों में लॉरी का ड्राइवर और क्लीनर शामिल है।लॉरी के ब्रेक फेल हुए थेशुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। लॉरी क्रॅासिंग पर ट्रेन से टकरा गई। लॉरी में ग्रेनाइट लदा हुआ था। रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचते ही इसके ब्रेक फेल हो गए। क्रॉसिंग गेट बंद होने के बावजूद बेकाबू लॉरी ने इसे तोड़ दिया और तेजी से आ रही ट्रेन से टकरा गई। ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए। रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने कहा कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं।बेंगलुरु-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन के साथ यह दो साल में दूसरा एक्सीडेंट है। दिसंबर 2013 में इसी ट्रेन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी। तब इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button