उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

यूपी पर भी मंडरा रहा है आतंकी संगठन का खतरा

up terrorलखनऊ: आतंकी संगठन आइएसआइएस ने भारत में भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। खुफिया एजेंसी ने भी इस बात की पुष्टि की है। एजेंसियों का कहना है कि आइएसआइएस यूपी में भी अपना जाल फैलाने में कामयाब हो गया है। पिछले दिनों मुम्‍बई से ईराक जाकर चार युवकों द्वारा आतंकी संगठन आइएसआइएस के नरसंहार में मदद करने की खबर आई थी। हाल ही में इन चार में से एक एक युवक शाहीन टंकी के मारे जाने की खबर सामने आई है। इनसब के बीच एक चौंकाने वाली बात यह है कि टंकी के संबंध इलाहाबाद से होने की बात कही जा रही है। यूपी में आईएसआईएस के सुराग मिलने के बाद से खुफिया एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है। आइएसआइएस से भारत के युवकों के नाम आने के बाद से खुफिया एजेंसियां देश के हर सूबे में संगठन के सुराग तलाशने में जुट गई हैं। इस दौरान उन्हें यूपी में संगठन के संपर्क में रहने वाले कई युवकों के बारे में सुराग भी मिले हैं। सूबे के लगभग हर कोने और खासतौर से पश्चिमी और पूर्वी यूपी में युवकों के संगठन के संपर्क होने के पुख्ता सुराग मिले हैं। उधर, पहले आई खबर के अनुसार ईराक में मारे गए शाहीन टंकी को इलाहाबाद के सपा विधायक परवेज टंकी का भतीजा बताया गया था। इस बाबत जब परवेज टंकी से सवाल पूछा गया, तो उन्‍होंने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि मेरा कोई भतीजा नहीं है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि जो भी अपने नाम के आगे टंकी लिख लेगा, तो क्‍या वो मेरे खानदान का हो जायेगा।

Related Articles

Back to top button