
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाया कि अपनी बेटी के चलते पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में जेटली चुप रहे। राहुल गांधी ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री पीएनबी घोटाले में इसलिए चुप रहे क्योंकि उन्हें अपने वकील बेटी को बचाना था।
घोटाले के आरोपी को उनकी बेटी का संरक्षण प्राप्त था, जब आरोपी के अन्य लॉ फर्मों पर छापेमारी हुई तो फिर उनकी बेटी का फर्म क्यों छोड़ दिया गया? वहीँ उन्होंने मुंबई में किसान सभा को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे देश में किसान परेशान हैं। लोन माफी की मांग उठाते हुए पूरे महाराष्ट्र से लगभग 30 हजार किसान मुंबई के आजाद मैदान में पहुंचे हैं, किसानों की योजना विधानसभा घेराव करने की है।